कोविड और गैर कोविड मरीजों की मदद के लिए "आप" ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर


लखनऊ। कोविड और गैर कोविड केसों में इलाज के अभाव में लोगों की जान जा रही है । हरदोई, ललितपुर, कन्नोज समेत कई जनपदों से ऐसी खबरें आ रही है । इन परिस्थितियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी कर चुकी है । प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन कोविड और गैर कोविड मरीजों के इलाज और टेस्टिंग में कोई आनाकानी करता है, इलाज न मिल पाने पर मरीज या तीमारदार पार्टी के हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकता है , पार्टी पदाधिकारी जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर उनकी मदद करेंगे और उनके इलाज का उचित प्रबंध कराएंगे । कई जिलों में परेशान मरीजों ने संपर्क किया , जिले के पदाधिकारियों ने उनकी टेस्टिंग और उचित इलाज का प्रबंध कराया। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ का 8176066660 हेल्पलाइन नंबर है । अस्पताल में इलाज न मिलने पर लखनऊ जनपद के मरीज इस हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते है ,उनकी हर संभव मदद की जाएगी ।


प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की हो रही कम टेस्टिंग को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 23 करोड़ आबादी वाले राज्य में बहुत कम लोगों की टेस्टिंग हो रही है जबकि दिल्ली में 2.5 करोड़ आबादी वाले राज्य में प्रतिदिन तेईस हजार लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है । इतनी बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में न के बराबर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है, योगी सरकार द्वारा कम टेस्टिंग किये जाने से संक्रमित लोगों को पता नहीं चल पा रहा है जिस कारण प्रदेश में कोरोना बुरी तरह से अपने पैर पसार रहा है । दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तर्ज पर योगी सरकार प्रति दिन दो लाख लोगों की टेस्टिंग करे जिससे संक्रमित लोगों को चिन्हित किया जा सके और समय रहते उनका इलाज हो सके ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!