आम आदमी पार्टी को मिला सुहेलदेव राजभर पार्टी का साथ
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुहेलदेव राजभर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भागीदारी संकल्प मोर्चा के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे संजय सिंह ने ओमप्रकाश राजभर का इस मुलाकात पर आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में जो माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है सरकारी व्यवस्था और योगीराज में दूसरी जातियों के साथ भेदभाव अन्याय हो रहा है उन सारे सवालों को लेकर उनके साथ लंबी चर्चा हुई,बातचीत हुई।
श्री सिंह ने कहा कि यूपी में जो सरकार हो वह 24 करोड़ लोगों के लिए काम करें वह किसी जाति विशेष के लिए काम ना करें और अगर हम रामराज की बात करते हैं राम की मर्यादा की बात करते हैं तो प्रभु श्री राम ने शबरी के झूठे बेर खाए प्रभु श्री राम ने निषाद राज ने अपनी नैया में बैठा कर नदी पार कराई वानरों की,भालुओ की सेना बनाकर रावण का नाश किया योगी जी प्रभु श्री राम की बात करते हैं और आचरण में किसी एक जाति विशेष के लिए काम करेंगे तो यह किस प्रकार का क्षत्रिय धर्म है मैंने यही सवाल खड़ा किया । श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं हो सकती है।
इस वार्ता के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सच कहना बगावत है तो हम लोग बागी हैं प्रदेश में जो माहौल है संजय सिंह ने वही कहा है सुहेलदेव समाज पार्टी संजय सिंह के साथ है।