एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , फेंसेडिल सीरप के तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,फेंसेडिल सीरप के तस्कर किये गिरफ्तार। तस्करों के पास से 39900 सीरप की शीशी बरामद। आगरा से पश्चिम बंगाल भेजी जा रही थी सीरप। 70 लाख रु बताई जा रही बरामद फेंसेडिल सीरप की कीमत। अरुण व लवकुश नामक दो तस्कर गिरफतार। गिरफतार किये गए लोगो के पास से फेंसेडिल ट्रक 6 हजार रु दो मोबाइल बरामद। जनपद आज़मगढ़ से हुई गिरफ्तारी।