केन्द्र व बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव समय पर नहीं कराने का निश्चय कर लिया है? - मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने किया ट्वीट कहा बिहार में कोरोना महामारी व बाढ़ पीड़ित लाखों गरीब परिवारों की सरकारी उपेक्षा व राहत अभाव आदि के कारण उनकी बदहाली के दृश्य/स्थिति राष्ट्रीय चर्चाओं में है व नाराज लोग विधायक को बंधक बना रहे हैं, फिर भी सरकार उदासीन व गैर-जिम्मेदार बनी हुई है, जो अति-दुखःद, अमानवीय।विचित्र है कि बिहार में हर स्तर पर ऐसी सरकारी दुव्र्यव्स्था व लोकहित की अनदेखी तब हो रही है जब वहाँ विधानसभा का आमचुनाव काफी नजदीक है। इससे जनता के मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि तो क्या केन्द्र व बिहार सरकार ने वहाँ विधानसभा चुनाव समय पर नहीं कराने का निश्चय कर लिया है?