मुख्यमंत्री योगी से क्षत्रिय धर्म सीखने की मुझे जरूरत नहीं - संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा संजय सिंह ने कहा योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी आज आम आदमी पार्टी का कार्यालय भी बंद करवा दिया है मेरा जुर्म क्या है ? मेरा अपराध क्या है ? मेरा अपराध यह है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुद्दा उठाया, ब्राह्मणों के साथ कैसे अन्याय हो रहा है ? कैसे अत्याचार हो रहा है ? प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की गला काट कर हत्या कर दी गई योगी सरकार में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है यह मुद्दा उठाना अपराध है ? क्या मुख्यमंत्री योगी एफआईआर दर्ज करा कर मेरी आवाज को दबाना चाहते हैं।
ब्राह्मणों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं और आवाज उठाता रहूंगा श्री सिंह ने कहा मेरे पास तमाम ठाकुरों के भी फोन है ठाकुर समाज के लोग कह रहे थे कि आपने यह क्यों बयान दे दिया कि उत्तर प्रदेश प्रदेश में ठाकुरों की सरकार चल रही है इस पर उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी ठाकुरों के नेता हैं जैसे केशव प्रसाद मौर्या समाज के नेता है दिनेश शर्मा ब्राह्मण समाज के नेता है मुख्यमंत्री ठाकुरों के नेता है।
बलात्कार,हत्या, लूट डकैती की घटनाएं रोज क्यों हो रही हैं योगी राम राज्य की बात करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि मैं प्रभु श्री राम की धरती अवध के क्षेत्र का क्षत्रिय हूं और रघुवंशी मां की कोख से जन्म लिया है। प्रभु श्री राम के जो आदर्श थे उन्होंने शबरी के झूठे बेर खाए थे, निषादराज ने नाव पर बैठाकर नदी पार कराई थी, वानरों की, भालुओं की,रीक्ष, नल, नील, सुग्रीव की सेना बना कर रावण का नाश किया था प्रभु श्री राम ने तमाम कष्ट सहे। 14 वर्ष का वनवास काटा लेकिन अपनी प्रजा के हित को सर्वोपरि रखा यह राम का आदर्श था, महाराणा प्रताप ने भीलों की सेना बनाकर अकबर से लड़ाई लड़ी उनकी सेना के सेनापति हकीम खान सूरी थे, भगवान गौतम बुद्ध का आदर्श पिछड़ों की,वंचितों की आवाज उठाने के लिए सत्ता का राज पाठ का त्याग कर दिया । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी से क्षत्रिय धर्म सीखने की मुझे जरूरत नहीं है। सभी जातियों के लिए, वर्गों के लिए काम करने की जिम्मेदारी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार की है ।