राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने आज दाखिल किया अपना नामांकन पत्र


लखनऊ। राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राज्यसभा सदस्य प्रत्याशी के रूप में विधानभवन के सेंट्रल हॉल में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।


इसके पूर्व प्रातः 11 बजे भाजपा विधानमंडल दल कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद को माला पहनाकर बधाई व शुभकामनायें दी।


नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य, रमापति शास्त्री, मुकुट बिहारी वर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वाति सिंह, गिरीश चन्द्र यादव, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, आनंद स्वरूप शुक्ला व प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विधायक सुरेश तिवारी, शरद अवस्थी उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव