अपने बलात्कारी और दुराचारी नेताओ के पोस्टर लगवाए योगी सरकार - आप


लखनऊ। योगी की सरकार ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि बलात्कारियों को चिन्हित करके उनकी तस्वीर चौराहे पर लगाई जाएगी। बलात्कारियों के पोस्टर लगाने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मांग रखी है कि भाजपा सरकार में उपस्थित जितने भी बलात्कारी नेता व पदाधिकारी है, उनको सबसे पहले चिन्हित करते हुए उनकी तस्वीरों को चौराहो पर लगाई जाए। बलात्कारी भाजपा नेताओं के पोस्टर बनवा रहे और प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को जगह जगह गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज किया गया और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।


लखनऊ में  दुराचारी ऑपरेशन पर योगी सरकार का समर्थन करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेताओं चिन्मयानन्द और कुलदीप सेंगर जैसों के पोस्टर लगाए। सभी का पूरा अपराधिक ब्यौरा सार्वजनिक किया और प्रदर्शन किया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव