हाथरस की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना की जांच हेतु 03 सदस्यीय एस0आई0टी0 गठित की है। गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में गठित एस0आई0टी0 में पुलिस उपमहानिरीक्षक चन्द्र प्रकाश तथा श्रीमती पूनम, सेना नायक पी0ए0सी0 आगरा सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री ने एस0आई0टी0 को अपनी रिपोर्ट 07 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से वार्ता की और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमन्त्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाथरस की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराध के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। प्रदेश सरकार द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर तथा प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जायेगी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें