हाथरस रेप पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
हाथरस। हाथरस गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी हाथरस ने कहा कि चंदपा थाना वाले प्रकरण में पीड़िता के परिजनों को पूर्व में 4,12,500 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई थी। आज 5,87,500 रुपए की सहायता और दी जा रही है। इस प्रकार कुल 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की गई है।