कल इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत् आपूर्ति
लखनऊ। कल दिनांक 1/10/2020 को 33/11 KV विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर क्षेत्र की बेहतर विद्युत व्यवस्था हेतु इंक्रीजिंग कैपेसिटी के ट्रांसफार्मरों को स्थापित करने के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्र हरिहरपुर मलाक रामसेवक पुरम हसियामऊ अटल पुरी राजा राहुल सिटी डिप्टीगंज सैनिक कालोनी आदि क्षेत्र की आपूर्ति सुबह 11 बजे से 05 बजे तक पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता,राजभवन लेसा सिस गोमती लखनऊ,अनिल वर्मा ने दी।