न्याय न मिला तो महिला विंग करेगी अनशन


लखनऊ। प्रदेश के हाथरस जनपद में दलित बच्ची के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी की सभी इकाइयों ने पार्टी की महिला विंग के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाथरस कांड को लेकर  प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और धक्का-मुक्की का प्रबल विरोध के बाद  सभी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार कर सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस इको गार्डन ले गई।आम आदमी पार्टी की मांग है कि मामले के परीक्षण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और 6 माह के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। योगी सरकार परिवार को सुरक्षा प्रदान करें तथा 50 लाख रुपए मुआवजा दे।


आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया था,लेकिन यह भाजपा की सरकार बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ में लगी है। पूरे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। बहू बेटी सुरक्षित नहीं रही। हाथरस में मां और भाई के साथ घास लाने गई दलित बच्ची के साथ गांव के ही दबंगों ने बलात्कार किया। दलित बच्ची किसी को कुछ बता न सके इसके लिए उसकी जीभ काट दी और रीढ़ तथा गले की हड्डी तोड़, मरणासन्न कर दिया।पीड़ित परिवार न्याय मांगने के लिए योगी सरकार की पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने केवल एक ही के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही दलित बच्ची का ठीक से इलाज तक नहीं कराया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। साक्ष्यों पर पर्दा डालने और दबंगों को बचाने के लिए आनन-फानन में पुलिस ने धार्मिक मान्यताओं और मानवता को ताक पर रख रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करवा दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द सजा नहीं मिली तो महिला विंग अनशन शुरू करेगी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव