उत्तर प्रदेश में चुनाव टालने की हो रही है साजिश - नरेश उत्तम पटेल


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में समान रूप से लाॅकडाउन समाप्त है किन्तु जहां बिहार में विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक सीटो के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है, वहीं उत्तर प्रदेश में चुनाव टालने की साजिश हो रही है।


उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद की शिक्षक/स्नातक सीटें 6 मई 2020 से रिक्त हैं और निर्वाचन आयोग ने 3 अप्रैल 2020 को उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्रों के लम्बित चुनाव एक साथ कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के दृष्टिगत बढ़ाए गए थे। चुनाव आयोग ने बाद में 25 सितम्बर 2020 को बिहार विधान परिषद (शिक्षक/स्नातक) निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है किन्तु उत्तर प्रदेश को इससे अलग रखा गया है।


उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार स्नातक/शिक्षक चुनाव टालना चाहती है क्योंकि उसे इन चुनावों में अपनी करारी हार का एहसास हो गया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव टलने के फलस्वरूप फिर से नई मतदाता सूची बनाने में श्रम व समय व्यर्थ होगा। जब बिहार में स्नातक/शिक्षक क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है तो उत्तर प्रदेश में कौन सी विपरीत स्थिति पैदा हो गई है। इससे तो निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव पर ही प्रश्नचिह्न लगेगा। चुनाव आयोग को अतः उत्तर प्रदेश में भी विधान परिषद के शिक्षक/स्नातक क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की तिथियां बिहार के साथ ही घोषित करना चाहिए। देश में चुनाव आयोग की छवि पर आंच न आए इसके लिए लोकतांत्रिक हितों की दृष्टि से कार्यवाही अपेक्षित है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें