140 ग्राम अवैध स्मैक (सफ़ेद पाउडर) के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। अपर पुलिस उपायुक्त नगर (प0) व सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर भूहर पुल के नीचे से शातिर किस्म के अपराधी सूज्ञल चौधरी पुत्र पिंटू चौधरी निं0-500/104, नेहरु नगर निकट मनकामेश्वर मंदिर, डालीगंज, हसनगंज थाना, लखनऊ जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से 140 ग्राम अवैध स्मैक सफ़ेद पाउडर बरामद किया गया जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 606/2020 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।