15 अक्टूबर से सिनेमा थिएटर मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति
लखनऊ। यूपी में खुलेंगे सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एडवाइजरी जारी कर दी है। यूपी में 15 अक्टूबर से सिनेमा थिएटर मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है। निर्धारित क्षमता के अधिकतम 50% दर्शकों के साथ ही सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की मिली है अनुमति। सोशल डिस्टेंसिंग और गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का करना होगा पूरी तरीके से पालन। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों को जारी किए निर्देश। कंटेनमेंट जोंन के बाहर खुलेंगे सिनेमा मल्टीप्लेक्स और थिएटर।
जिलाधिकारी लखनऊ ने भी लखनऊ में सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की दी इजाजत।