15000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 



 


लखनऊ। पुलिस उप आयुक्त(पूर्वी) के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कि अभियुक्त जो पिछले ढाई साल से फरार चल रहा था व जिसपर 15000 रुपये का इनाम भी घोषित है वह इस समय किला चौराहे की तरफ बाईक नम्बर यूपी 32 एफ़एक्स 6122 पल्सर से आने वाल है। पुलिस टीम द्वारा दिय गए पते पर पहुंचते ही सामने से एक काली पल्सर आती हुई दिखायी दी और पुलिस द्वारा बाईक को रोकने का पर प्रयास करते ही अभियुक्त ने भागने की नाकाम कोशिश की लेकिन एकाएक दबिश देकर अभियुक्त को वही पर ही घेरकर पकड लिया गया ।


पकडे गये अभियुक्त का नाम दिनेश कुमार रावत पुत्र लल्लन रावत निवासी किला गांव थाना आशियाना, लखनऊ मूलपता शिवगढ़ा थाना मोहनलाल गंज, लखनऊ और उम्र 27 वर्ष है। अभियुक्त थाना आशियाना, लखनऊ से बलात्कार से जघन्य अपराध में वाछित चल रहा था जिसके संबंध में थाना आशियाना लखनऊ पर मु0अ0सं0 447/2018 धारा 376/506  IPC का अभियोग पंजीकृत है। इसके साथ ही अभियुक्त पर पुलिस उप आयुक्त(पूर्वी) द्वारा 15000/- हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव