अचानक पहुँचे जिलाधिकारी आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स और लिया कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिग व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा/थिएटर/मल्टीप्लेक्स पुनः प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा सिनेमा/थ्रिएटर/मल्टीप्लेक्स में स्वयं जा कर निरीक्षण किया गया कि वहां कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन किया जा रहा है अथवा नही। 


जिलाधिकारी द्वारा रिवर साइड स्थित आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा टिकट विंडो, फ़ूड कोर्ट व सिनेमा हॉल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में संज्ञान में आया कि आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में अभी तक कोविड हेल्पडेस्क नही बनाई गई है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई और निर्देश दिया गया कि तत्काल कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए और हेल्पडेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सिमिटर व रजिस्टर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।


साथ ही ये भी निर्देश दिया गया कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने की अनुमति ना दी जाए और आने वाले लोगो का टेम्परेचर व ऑक्सीजन लेवल अनिवार्य रूप से चेक किया जाए एवं उसका ब्यौरा व्यक्ति के नाम, मोबाईल नम्बर व पूरे पते के साथ रजिस्टर में दर्ज करा जाए। यदि किसी व्यक्ति का टेम्परेचर अधिक व ऑक्सीजन लेवल कम आता है तो इसकी सूचना तुरन्त इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर को दी जाए, ताकि आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जा सके।


इसके अलावा परिसर में पर्याप्त साफ सफाई व सेनेटाइज़ेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए और सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी द्वारा सिनेमा हॉल में जा कर सीटिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। सिनेमा हॉल में लोगो के बैठने के लिए एक सीट छोड़ कर बैठने की व्यवस्था पाई गई ताकि सोशल डिस्टेंसिग बानी रहे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोग कोशिश करे कि टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन करे जिससे कि टिकट विंडो पर ज़्यादा भीड़ न इकट्ठा हो सके।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें