अखबारों की लहूलुहान हेडलाइंस खोल रही है सरकार के "मिशन शक्ति" के दावों की पोल - वैभव माहेश्वरी


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार भय मुक्त समाज का सपना दिखाकर सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रदेश के हालात बद से बदतर कर दिए| पिछली सरकार में लोग कहते थे कि जंगलराज है, अब की सरकार में तो हैवानों का राज कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति की सफलता का ढोल पीट रही है योगी सरकार  लेकिन अखबारों की लहूलुहान हेडलाइंस सरकार के दावों की पोल खोल रही है। 


मुख्य प्रवक्ता शुक्रवार को पार्टी कार्यालय गोमती नगर में पत्रकारों से मुखातिब थे। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश सह प्रभारी ब्रिज कुमारी और छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे भी मौजूद थे| उन्होंने बताया कि मेरठ में एक महिला की 15 टुकड़ों में कटी बोरे में लाश मिली, उसका सिर गायब है। यह घटना जानकर लोगों की रूह कांप गई लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे रहे। मिशन शक्ति के दौरान यह कोई इकलौती घटना नहीं है बीते २४ घंटो में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों   से दिल दहला देने वाली घटनाये सामने आयी है । इटावा में एक लापता वकील का शव मिला। कन्नौज में 7 साल की मूक-बधिर लड़की,बांदा में 5 साल की और शाहजहांपुर में 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ।बच्चियां मरणासन्न हाल में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद हुआ है।रेप और हत्या की आशंका जताई जा रही है।  


मुख्य प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में सीएम योगी ने एक नया ट्रेंड बना लिया है। बलात्कार हो जाए तो रिपोर्ट दर्ज न करो, रिपोर्ट दर्ज कर लो तो मेडिकल न कराओ, वारदात का सबूत न मिल जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई न करनी पड़े इसके लिए आनन-फानन में शव को जला दो। 
 
मिशन शक्ति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि रोजाना  हजारों लोगों को पकड़ा जा रहा है। उनसे माफीनामा और कबूल नामा लिखवाया जा रहा है।योगी सरकार को यह बताना चाहिए की उन् मामलों का क्या होगा? जिनमें पहले से रिपोर्ट दर्ज है और सत्ता से संरक्षित तमाम प्रभावशाली लोग इसमें नामजद हैं।


प्रदेश के स्मार्ट मीटर घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्था में स्वीकृत और खरीद के लिए तमाम प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है इसमें सत्ता और सत्ता के शीर्ष अधिकारी शामिल होते हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि स्मार्ट मीटर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इसकी स्वीकृति और खरीद में शामिल शीर्षस्थ लोगों को जेल भेजा जाए। इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के पूर्व के बिलों की तुलना कर अतिरिक्त वसूली गई 30 फीसदी की रकम का बिलों में समायोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि वैसे ही उत्तर प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली मिल रही है। आम आदमी पार्टी योगी सरकार को उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने नहीं देगी। 


उन्होंने बताया की कल पार्टी द्वारा गलत बिलो की जानकारी देने वाले हेल्प लाइन नंबर (9956998866 ) पर शिकायतों की बाढ़ सी आ गयी है जो बताता है की ये लूट कितने बड़े स्तर की है|


मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में सीएम योगी अपना यूपी मॉडल लेकर गए थे लेकिन दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया, अब बारी बिहार की जनता की है इस खोखले विकास मॉडल को असलियत का आइना दिखाने की|


आम आदमी पार्टी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष बंसराज दुबे ने कहा कि भाजपा ने 2017 में कहा था कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाइए। हम सत्ता में आए तो प्रदेश में हर साल 1300000 नौकरियां देंगे, लेकिन इस सरकार ने छात्रों नौजवानों को ठगने का काम किया है।सरकार को साढ़े 3 साल पूरे हो गए लेकिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की लगभग दो दर्जन भर्तियां अभी भी लंबित हैं।योगी सरकार बनने के बाद वर्ष 2018 में ग्राम विकास अधिकारी पद पर भर्ती के लिए पहला विज्ञापन निकाला गया था,वह भी अभी भी पूरा नहीं हो पाया। वहीं मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से रोजाना ट्वीट किया जा रहा है कि योगी सरकार ने इतनी लाख नौकरिया दे दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शर्म आती है  कि उत्तर प्रदेश सरकार का मुखिया बयान देता है कि प्रदेश में नौकरियां तो बहुत हैं लेकिन प्रदेश में युवा ही इस नौकरी के लायक नहीं है।


उन्होंने बताया कि छात्रों युवाओं के रोजगार,छात्रवृत्ति, फीस बढ़ोतरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह शनिवार (31 OCT) को 12:00 बजे प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय,काशी हिंदू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मेरठ यूनिवर्सिटी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालयों तथा इलाहाबाद और लखनऊ समेत अन्य जगहों पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। 25 नवंबर को आयोजित सीवाईएसएस के सम्मेलन में भी इन मुद्दों को उठाया जाएगा और आम आदमी पार्टी छात्रों युवाओं के लिए संघर्ष करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्चुअल संवाद के लिए पार्टी की ओर से कैंपेन चलाया जा रहा है व्हाट्सएप नंबर 9454674662 पर लगातार छात्र डिटेल भेज रहे हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव