बेटियों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया उपवास


लखनऊ। आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमा के सामने अनशन किया। एक दिवसीय उपवास के माध्यम पार्टी ने ये मांग रखी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा प्रदान करें और अगर वो ऐसा नहीं कर सकते, तो तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे दे । 


इस शांतिपूर्ण अनशन से घबराई योगी सरकार की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी  संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह सहित कई कार्यकर्ताओ को प्रदेश भर में हिरासत में लिया। उन्हें प्रयागराज में पुलिस ने हिरासत में लिया|


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी समेत पूरे प्रदेश में तमाम पदाधिकारियों को पुलिस ने  घर में ही नजरबंद कर दिया। 


लखनऊ में सदर तहसील पर महिला विंग की सुभावनी मिश्रा, बख्शी का तालाब में सह प्रभारी ब्रिज कुमार सिंह, सरोजिनी नगर में वरिष्ठ नेता बृजेश तिवारी, मलिहाबाद में वरिष्ठ नेता अफरोज आलम,प्रदेश के मुरादाबाद में ज़िला अध्यक्ष जाबिर हुसैन,उन्नाव में महेंद्र बहादुर सिंह ज़िला अध्यक्ष,चित्रकूट में संतोषी लाल शुक्ला ज़िला अध्यक्ष मैंनपूरी में अनुराग श्रीवास्तव ज़िला अध्यक्ष,शामली में राजेंद्र सिंह पहलवान ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में तथा अन्य जनपदों के तहसीलों पर स्थानीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में ये अनशन हुआ।


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि महिलाओ के साथ हो रही बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को रोकने में नाकाम प्रदेश की योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ ही दमन चक्र शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में जगह-जगह आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और घर में नजरबंद कर दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बलात्कार और हत्या की शिकार प्रदेश की बच्चियों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए गांधी के देश पर गांधी जयंती पर शांति पूर्वक अहिंसक ढंग से उपवास और अनशन कर रहे थे मगर योगी सरकार को विरोध बर्दाश्त नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। 


अपने ही घर में नजरबंद आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि गांधी के देश में हत्यारे और बलात्कारी बेख़ौफ़ खुले में घूम रहे है और इस हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले घर में नज़रबद किये जा रहे है । अहिंसा का संदेश देने वाले गांधी की जयंती पर कोई अनशन और उपवास नहीं कर सकता। हत्या, बलात्कार और अपराध के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता। भाजपा सरकार रामराज्य की बात करती है लेकिन योगी की सरकार में आए दिन हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश में राम राज्य है या यम राज्य ?  


मुख्य प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि योगी राज में बलात्कारी को माला पहनाई जाती है और इसकी खिलाफत करने वालो को फ़र्ज़ी मुकदमो की बंदर घुड़की दी जाती है। 


आज सुबह ही वैभव माहेश्वरी के घर पुलिस पहुंच गई और उनको बताया गया की वो अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते।  योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के विरोध मे वह अपने घर में ही अनशन पर बैठ गए। 



लखनऊ में सदर तहसील मुख्यालय पर आप का हल्ला बोल 


महिला विंग की लखनऊ जिला अध्यक्ष सुभावनी मिश्रा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपवास और अनशन किया। गांधी जयंती पर शांतिपूर्वक अहिंसक ढंग से उपवास और अनशन कर रहे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को योगी सरकार की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई। उपवास और अनशन में यूथ विंग के मंडल अध्यक्ष कमर अब्बास,दिलावर रिजवी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, अजय गुप्ता जिला संगठन अध्यक्ष, असद अब्बास प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, आकाश मिश्रा, मोहम्मद तकी, रामलाल बाल्मिक, तरुण मिश्रा, अनृप बौद्ध,सईद सिद्दकी,आर्यन, नवनीत त्रिपाठी, रामचंद्र, उमेश, विनय यादव समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।


प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योगीराज में लगातार मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है,उनकी जघन्य हत्या हो रही है। योगी आदित्यनाथ की सरकार जो चिन्मयानंद,कुलदीप सेंगर के पक्ष में खड़ी होती है,बलात्कारियों और हत्यारों को संरक्षण देती है,ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। योगी जी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी जी आपसे प्रदेश की सत्ता नहीं संभल रही,  तो उनको जा कर अपना मठ चलाना चाहिए।  


मलीहाबाद तहसील मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता अफ़रोज़ आलम के नेतृत्व में  आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनशन और उपवास किया। उपवास कर रहे विधानसभा अध्यक्ष ताबिश खा, संगठन अध्यक्ष मोहतशिम खां, कोषाध्यक्ष रूबैद, इमरान,समर फैज, वैजयंती माला, मनीष कुमार, आदिल ,शाहरुख,फैजी, दाऊद, अजय ठाकुर, कौशल किशोर, सालीग, देशराज, रेशमी, चंद्रपाल,बैकुल प्रसाद, फूलमती अनीस नवाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव