"ग्लोबल हैंडवाशिंग डे" के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छता संबंधी चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 



लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आम जनमानस में साबुन से हाथ धोने की एक सामान्य संस्कृति विकसित करने तथा इसके लाभों के बारे में लोगों को बताने और जागरूक करने के लिए इस वर्ष ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस’ के अवसर पर छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए स्लोगन प्रतियोगिता, स्वच्छता में सर्वोत्तम कार्यों का उदाहरण प्रतियोगिता, स्वच्छता एवं ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर लघु निबंध प्रतियोगिता तथा स्वच्छता एवं ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ पर मीम/कार्टून का चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


चौधरी ने बताया कि यू-राइज पोर्टल पर आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने बताया भीम/कार्टून चित्रण प्रतियोगिता में पॉलिटेक्निक पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता सुरेश तिवारी, द्वितीय विजेता सुरेन्द्र कुशवाहा, पॉलिटेक्निक महिला वर्ग में प्रथम विजेता अक्षिता श्रीवास्तव, द्वितीय विजेता कुमारी मोहनी वर्मा तथा आई0टी0आई0 पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता रत्नेश विश्वकर्मा, द्वितीय विजेता राज श्रीवास्तव, आई0टी0आई0 महिला वर्ग में प्रथम विजेता सुप्रिया तिवारी तथा द्वितीय विजेता प्रिया मौर्य इन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


चौधरी ने ये भी बताया कि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में पॉलिटेक्निक पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता प्रदीप कुमार, द्वितीय विजेता रवि कुमार, पॉलिटेक्निक महिला वर्ग में प्रथम विजेता कुमारी अंशु यादव, द्वितीय विजेता कुमारी अल्का प्रजापति तथा आई0टी0आई0 पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता विनम्र श्रीवास्तव, द्वितीय विजेता हिमांशु पाल, आई0टी0आई0 महिला वर्ग में प्रथम विजेता अंजु राणा तथा द्वितीय विजेता निशा राठौर इन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा ने बताया कि स्वच्छता में सर्वोत्तम कार्याें के उदाहरण प्रतियोगिता में पॉलिटेक्निक पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता रत्नेश मणि पाण्डेय, द्वितीय विजेता पवन कुमार मौर्च, पॉलिटेक्निक महिला वर्ग में प्रथम विजेता अमिशा गुप्ता, द्वितीय विजेता शिक्षा सिंह तथा आई0टी0आई0 पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता विरेन्द्र कुमार पटेल, द्वितीय विजेता अजित साहनी, आई0टी0आई0 महिला वर्ग में प्रथम विजेता कुमारी मरियम तथा द्वितीय विजेता अल्का मौर्य इन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


इसके अलावा चौधरी ने बताया कि निबंध लेखन 150 शब्दों प्रतियोगिता में पॉलिटेक्निक पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता अभिषेक कुमार गुप्ता, द्वितीय विजेता आदर्श श्रीवास्तव, पॉलिटेक्निक महिला वर्ग में प्रथम विजेता दीक्षा तिवारी, द्वितीय विजेता कुमारी अंचल निषाद तथा आई0टी0आई0 पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता मोहम्मद इजराइल, द्वितीय विजेता ओम शिवम, आई0टी0आई0 महिला वर्ग में प्रथम विजेता श्रद्धा तथा द्वितीय विजेता पल्लवी जायसवाल इन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें