हत्या की घटना में वांछित रू0 50,000/- के इनामी अपराधी को एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार


पीलीभीत। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत से हत्या की घटना में वांछित रू0 50,000/- के इनामी अपराधी मंगली पुत्र पूरनलाल नि0 मो0 दुर्गा प्रसाद, कस्बा व थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत को बीसलपुर चौराहा ईदगाह के पास थाना बीसलपुर, पीलीभीत से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त मंगली के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर,चार अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,एक अदद सैमसंग मोबाइल,रूपये 1,000/- नगद बरामद किया गया है। 


एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के पश्चमी उत्तर प्रदेश में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वांछित अभियुक्त मंगली अपने भाई से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर निरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व में हे0का0 प्रो मोअज्जम अली, हे0का0 प्रो0 जगवीर सिंह, का0 शिव ओम पाठक, कान्0 रामजी लाल, व कमाण्डो नरेंद्र राणा की एक टीम गठित कर थाना बीसलपुर पुलिस को साथ लेकर ईदगाह चैराह के पास से अभियुक्त मंगली उपरोक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।


पूछताछ पर अभियुक्त मंगली ने बताया कि दिनांक 08.10.2017 को उसके द्वारा अपने भाई सलारू की मारपीट का बदला लेने हेतु अपने साथी हरिशंकर पुत्र फिरंगी लाल व गनेश पुत्र महेंद्र निवासी मो0 दुर्गा प्रसाद कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के साथ मिलकर ओमप्रकाश पुत्र शिवदयाल कि खेत की रखवाली करते समय लाठी डण्डो से पीटकर घायल कर दिया था, बाद में उसे पता चला कि इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गयी। उसके बाद वह भागकर अपने बच्चों के साथ सोनीपत मे रहा, फिर कुछ समय बाद दिल्ली आ गया, वहां रेहढ़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था, काफी समय बाद अपने भाई से मिलने के लिए यहाॅ आया था।


गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 512/2020 धारा 3/25 आम्र्स  एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मंगली पर पीलीभीत जनपद के विभिन्न थानों में लगभग 8 मुकदमे दर्ज हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें