IPL क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलने व खिलाने वाले 03 अभियुक्तों को आलमबाग पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उपायुक्त(मध्य)/ सहायक पुलिस आयुक्त, आलमबाग के कुशल पर्वेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक आलमबाग के नेतृत्व में गठित आलमबाग पुलिस टीम द्वारा चेकिंग व वांछित अपराधियों के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर ख़ास से मिली सूचना के आधार पर म0न0- 549/297 बडा बरहा थाना आलमबाग, लखनऊ से आईपीएल क्रिकेट लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद व किंग्स इलेवन पंजाब टीम के बीच मैच में सट्टा लगाकर लगाने व खेलने के सम्बन्ध में 03 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया।



03 अभियुक्तगण  1. राकेश ठाकुर पुत्र विशाल सिंह ठाकुर नि0 सी-390 विद्याधर नगर थाना विद्याधर नगर जिला जयपुर राजस्थान उम्र करीब 47 वर्ष हाल पता-549/297 बड़ा बरहा थाना, आलमबाग लखनऊ, 2. राजेश ठाकुर पुत्र स्व0 विशाल सिंह ठाकुर नि0 सी-390 विद्याधर नगर थाना विद्याधर नगर जिला जयपुर राजस्थान उम्र 47 वर्ष हाल पता- 549/297 बड़ा बरहा थाना, आलमबाग लखनऊ, 3. रंजीव ठाकुर पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह नि0 549/297 बड़ा बरहा थाना, आलमबाग जनपद-लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 303700/- रुपए नगद, 07 मोबाईल फोन एवं अन्य सट्टेबाजी से सम्बंधित उपकरण बरामद हुए। जिन पर मु0अ0सं0- 284/20 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना आलमबाग के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें