केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मिला उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का प्रभार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का प्रभार भी सौंप दिया जाए।
बताते चलें कि स्व रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री थे जिनकी कल मृत्यु हो जाने से यह विभाग खाली हुआ था।