खेत में मिला रोता हुआ नवजात शिशु,लोगों ने पहुंचाया अस्पताल


श्रावस्ती। जनपद में एक बार फिर से माँ की ममता कलंकित हुई है। कुलटा स्त्री ने एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसे सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया।


मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना इलाके के मनोहरापुर ग्राम पंचायत के मजरा सोनपुर का है। यहां किसी महिला ने शिशु को जन्म देकर सड़क के किनारे गड्ढों में फेंक दिया। बच्चे के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुचकर तत्काल नवजात को जिला अस्पताल भिनगा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। नवजात शिशु अब पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा जेता सिंह ने बताया की बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। एक दो दिन बच्चे को अस्पताल में रखा जायेगा अगर कोई भी परेशानी बच्चे को होती है तो तत्काल इलाज किया जायेगा। बच्चा स्वस्थ होने के बाद जो भी व्यक्ति ले जाना चाहता है बच्चे को गोद लेकर उसका लालन पालन करने के लिए अपने घर ले जा सकता है।वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव