क्लोन चेक लगाकर बैंक से पैसा उड़ाने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। कमिशनरेट पुलिस के गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता। क्लोन चेक लगाकर बैंक से 1 लाख 25 हजार उड़ाने वाले जालसाज समेत पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। जालसाज पीयूष शुक्ला की पुलिस को 5 साल से थी तलाश।
इंस्पेक्टर अखिलेश चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जालसाज पीयूष को दबोचने के साथ ही घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर मोहम्मद इस्लाम और सहजाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी और ठगी किया गया सामान बरामद। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ कसे जा रहे शिकंजे में पुलिस टीम को मिल रही है कामयाबी।