कुछ समस्याएँ दिखती छोटी हैं मगर दैनिक जीवन में वह बहुत परेशान करती हैं - ललन कुमार


लखनऊ/बख्शी का तालाब। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार लखनऊ की बख्शी का तालाब (169) विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुन रहे हैं एवं शासन से बात करके या निजी स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान कर देते हैं।


विधानसभा के राजापुर और हेमी गाँव में कुछ समय पहले उन्होंने जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात करते हुए लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। राजपुर गाँव में काफी समय से रहवासियों की पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। आज राजापुर गाँव में ललन कुमार ने निजी स्तर पर सहायता करते हुए गाँव में हैण्डपम्प लगवाकर पानी की समस्या का निस्तारण कर दिया है।

हेमी गाँव में बुजुर्गों एवं माताओं ने बताया कि उन्हें बैठने एवं भजन इत्यादि करने के लिए पक्के चबूतरे की आवश्यकता है। यहाँ भोलेनाथ का स्थान है पीपल का पेड़ है, भजन इत्यादि करने जाओ तो ठीक से बैठा नहीं जाता। वहाँ चबूतरा बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही यह चबूतरा तैयार हो जाएगा और आराम से लोग वहाँ भजन पूजन कर सकेंगे।

इस प्रकार से दोनों गाँवों की उन समस्याओं का निस्तारण ललन कुमार ने कराया जिससे नागरिकों को प्रतिदिन रूबरू होना पड़ता था। किसी ने पहले कभी उस ओर ध्यान नहीं दिया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें