कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 2500 रुपया प्रति माह

लखनऊ। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मे कुष्ठ रोग से ग्रस्त दिव्यांगजन व्यक्तियों के भरण-पोषण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कुष्ठावस्था पेंशन योजना संचालित की गयी है। इस योजना के तहत कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांग हुए दिव्यांगजन को 2500 रुपये प्रति माह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राविधानित धनराशि 30 करोड़ रूपये के सापेक्ष पेंशन की प्रथम त्रैमास किश्त से कुल 8.41 करोड़ रुपये व्यय कर कुल 11,207 दिव्यांगजनोे के खातों में धनराशि भेजते हुए को लाभान्वित किया गया है।  वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10,723 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया, जिसमें 2,316 नवीन हैं।


कुष्ठावस्था पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे कुष्ठ रोग ग्रस्त व्यक्तियों के भरण-पोषण के लिये अनुदान की सहायता देना है जिनके परिवार की आय उनके भरण-पोषण हेतु पर्याप्त न हो। कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांगजन से तात्पर्य ऐसे सभी व्याक्ति जो उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी हो और जिनमें कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांगता उत्पन्न हुयी हो (चाहे दिव्यांगता का प्रतिशत कुछ भी हो) तथा जिसे उत्तर प्रदेश के संबंधित जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी से तत्संबंधी दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त हो। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन अथवा ऐसी ही किसी अन्य योजना के अन्तर्गत पेंशन/अनुदान/सहायता पाने वाला व्यक्ति इस पेंशन/अनुदान के लिये पात्र नही होंगे। कुष्ठ रोग के कारण हुये दिव्यांगजन किसी भी आयु वर्ग के हों, पेशन/अनुदान हेतु पात्र होगें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें