लाकडाउन का बिजली बिल,बैंक ब्याज,रोड टैक्स किया जाये माफ
श्रावस्ती। जनपद में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के निर्देश पर मंगलवार कों इकौना नगर में जिला युवा व्यापार मन्डल के अध्यक्ष आलमगीर के आवास पर प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा जनपद के व्यापार मण्डल व व्यापारियों के साथ बैठकर विभिन्न मामलो पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुखता से कहा कि जीएसटी कमिश्नर द्वारा एस.आई.वी. छापों की घोषणा की गयी है । जिसका व्यापार मण्डल कड़ा विरोध करता है । सरकार को चाहिए कि वह सर्वे छापे का कानून केवल अधिकारियों के लिए बनाये न कि व्यापारियों के लिए ।यदि जीएसटी विभाग का कोई अधिकारी किसी भी जिले के किसी भी बाजार में छापा डालने के लिए जायेगा तो व्यापार मण्डल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा छापा टीम का घेराव किया जायेगा और उन्हें बाजारों से खदेड़ दिया जायेगा। हमारी सरकार से मांग की है कि एस.आई.वी. छापों के आदेश को तत्काल वापिस लिया जाये । प्रदेश प्रभारी गुप्ता ने कहा कि लाकडाउन के दौरान व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है । मार्च से अगस्त तक कोरोना महामारी के 6 महिनों में व्यापार मण्डल पूरी तरह सक्रिय रहा है । प्रांतीय व्यापार मण्डल लखनऊ कार्यालय लगातार खुला रहा है । प्रदेश कार्यालय सक्रिय होकर हर जनपदों से लगातार सम्पर्क में रहा । जिन जिलों की समस्यायें आयी , उनका समाधान कराया गया । सभी जनपदों के व्यापार मण्डलों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकें करके समस्याओं का समाधान करने में सफलता अर्जित की है । प्रदेश की तरफ से 8 ज्ञापन केन्द्र सरकार को 8 ज्ञापन प्रदेश सरकार को एवं 8 ज्ञापन प्रदेश के सभी विधायकों एवं प्रदेश के सभी डीएम को लखनऊ कार्यालय से भेजे गये । केन्द्र और प्रदेश सरकार ने कई समस्याओं का समाधान भी किया । सभी जनपदों में पुलिस प्रशासन की ज्यादतियों का उनके साथ बैठकें करके समाधान निकाला गया । प्रदेश प्रभारी ने कहा है कि जीएसटी , आयकर , टी.डी.एस , रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज व जुर्माना माफ किया जाये । लाकडाउन के समय का बिजली का बिल पूरी तरह माफ किया जाये क्योंकि जब दुकानें बंद रहीं और बिजली का उपयोग नहीं किया गया तब बिजली बिल देने का औचित्य ही नहीं है । व्यापारियों द्वारा ली गयी सी.सी. लिमिट का ब्याज तीन माह का माफ किया जाये । नगर निगम , नगर पालिका , नगर पंचायतों की दुकान का किराया निरस्त किया जाये और हाउस टैक्स माफ किया जाये । लाकडाउन में ट्रकें एवं बसें खड़ी रहीं उनका परिचालन नहीं हुआ । अत : टूकों व बसों का बीमा , परमिट , रोड टैक्स 6 माह का माफ किया जाये । पुलिस द्वारा छोटी - छोटी गल्तियों पर व्यापारियों के विरुद्व लिखायी गयी एफ.आई.आर पर फाइनल रिपोर्ट लगवायी जाये । नवीन मण्डी स्थलों के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर से मण्डी शुल्क समाप्त किया जाये । प्रदेश के सभी मार्गों पर टोल टैक्स नाके लगातार बढ़ते जा रहे हैं । टोल टैक्स की दरें बहुत ज्यादा हैं । टोल टैक्स लगभग 2 / - रुपया प्रति किलोमीटर लगाया जाता है । टोल टैक्स का यह भार जनता और व्यापारियों के लिए बेहद कष्टदायक है । हमारी सरकार से मांग है कि टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती की जाये । हमारा नारा है “ मण्डी शुल्क खत्म करें , टोल टैक्स आधा करें "इस दौरान बैठक में अनिल नय्यर वरिष्ट जिलामहामंत्री, अरविन्द गुप्ता जिला महामंत्री, आलमगीर जिला युवा अध्यक्ष ,कन्हैया कषौधन नगर अध्यक्ष, एहसान चौधरी नगर महामंत्री,सनी सोनी कोषाध्यक्ष,नसीम चौधरी युवा जिला महामंत्री,राम कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष कटरा पवन गुप्ता उपाध्यक्ष सहीत कई लोग मौजूद रहे।
(एम० अहमद)