लूट के मोबाइल फोन एवं अवैध तमंचे सहित शातिर लूटेरा गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उप आयुक्त(प0) देवेश पाण्डेय एवं अपर पुलिस उप आयुक्त(प0) गोपाल कृष्ण चौधरी, एसीपी कैसरबाग़ पंकज श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक थाना नाका सुजीत कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घन्टे के अन्दर लूट का मोबाइल व लूट में प्रयोग की गयी मोटर साईकिल आर-15 यामाहा 01 अदद तमंचा मय 01 अदद ज़िंदा कारतूस मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


अखिलेश सिंह पुत्र मानिक चंद्र निवासी ग्राम दरियापुर थाना फूलपुर प्रयागराज ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि अज्ञात दो लड़के आर-15 मोटरसाइकिल नंबर- UP-32 LH 2145 सवार द्वारा मुझे कट्टा दिखाकर मेरा फोन छीनकर भाग गये थे। जिसके फलस्वरुप थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 345/20 धारा 392/411 एवं 346/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नाका हिंडोला लखनऊ भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त पर विवेचना उ0नि0 कुलदीप कुमार तिवारी द्वारा की आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी।


विवेचक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त सोनू-सोनी पुत्र रामखिलावन निवासी ग्राम डियरा बाजार थाना मोतियरपुर जिला सुल्तानपुर हाल पता मेहंदी टोला डंडहिया बाजार (मैंकू यादव के मकान में किरायेदार) थाना महानगर, लखनऊ को दूधमंडी रोड टैम्पो स्टैण्ड चारबाग से गिरफ्तार किया गया एवं दूसरे अभियुक्त की तलाश अभी जारी है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव