मान्यता प्राप्त ही नहीं बल्कि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिले शासन से सुविधाएं - शिव शरन सिंह

फतेहपुर l यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मंडल अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरन सिंह के फतेहपुर पहुंचने पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में  लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए शिव शरन सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश है पत्रकारों के साथ मान्यता शब्द हटा दिया जाए क्योंकि मान्यता प्राप्त पत्रकार ही, पत्रकार नहीं है वह सारे लोग पत्रकार हैं जो पत्रकारिता के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र ही 60 साल के ऊपर के पत्रकार को वरिष्ठ पत्रकार और पेंशन की मांग रखकर उसे पूरा करने का भी काम करेंगे। साथ ही छायाकारों के लिए भी पेंशन की मांग को रखेंगे। वही अलग-अलग रिपोर्टर,संपादक के कार्ड बनवा कर जिला सूचना अधिकारी द्वारा सूची बनवाकर उनको भी लाभ दिलाने का काम करने की बात कही। वर्तमान समय में तमाम पोर्टल्स आने के बाद पत्रकारिता क्षेत्र में बड़ी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा जो भी पोर्टल चल रहे हैं उनको रजिस्टर्ड करते हुए उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में ठीक से काम करने का मौका दिए जाये।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें