निजीकरण की आड़ में आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार - अजय कुमार लल्लू


लखनऊ। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बिजली कर्मचारियों और अभियन्ताओं के प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार आन्दोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि प्रदेश और देश की भाजपा सरकार लगातार सरकारी संस्थाओं को बेंचने का कार्य कर रही है और उसी के तहत निजीकरण की आड़ में आरक्षण को पूर्णतया खत्म कर संविधान में प्रदत्त अधिकारों का हनन करने पर उतारू है। कांग्रेस पार्टी सरकार के किसी भी असंवैधानिक कृत्य का घोर विरोध करती है।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी उ0प्र0 सहित केन्द्र की मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कई सार्वजनिक संस्थाओं को बेंचने का प्रयास किया है और उसी के तहत बिजली विभाग को भी पी0एस0यू0 के तहत निजीकरण करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी कर्मचारी विरोधी, जन विरोधी, विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव करने वाली योगी सरकार के फैसले की कड़ी निन्दा करती है और उसे इस प्रस्ताव को तुरन्त वापस लेने की मांग करती है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें