प्रदेश में 8 नए मेडिकल कॉलेजों में अगले वर्ष से प्रारंभ हो जाएंगे एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष से 08 नए मेडिकल कॉलेजों में एम0बी0बी0एस0 शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों में एटा, गाजीपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर एवं हरदोई मेडिकल कॉलेज सम्मिलित हैं। इन मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ किए जाने के लिए आवश्यक सुविधाओं एवं संसाधन की व्यवस्था किए जाने हेतु चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में गवर्निंग बॉडी की प्रथम बैठक गत 29 सितम्बर को हो चुकी है।


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, डॉ रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी आठों मेडिकल कॉलेजों में 710 पद प्रति मेडिकल कॉलेज की दर से कुल 5680 पदों के सृजन का प्रस्ताव भी वित्त विभाग को भेजा जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों का सोसाइटी एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही संबंधित नोडल प्रधानाचार्य द्वारा कराई जा रही है।


डॉ0 रजनीश दुबे ने बताया कि इन सभी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। कार्यदायी संस्थाओं के साथ नियमित समीक्षा की जा रही है जिससे समय से निर्माण कार्य पूर्ण कर शिक्षण कार्य शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ किया जा सके।


Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।