प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का किया लोकार्पण
हिमाचल। लाहौल घाटी के लोगों के लिए सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण 'अटल टनल' का उद्घाटन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में आज दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद भी रहे। इस सुरंग 9.02 किलोमीटर लंबी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है जो अटल टनल के लोकार्पण का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि बतौर भाजपा प्रभारी हिमाचल से गहरा नाता रहा है। अटल जी जब प्रीणी स्थित आवास पर आते थे तो वह तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ उनसे मिलते थे। अटल जी से सुरंग निर्माण को आग्रह करते थे और बाद में यही प्रोजेक्ट उनका सपना बन गया। आज यह सपना पूरा हो गया। अभेद्य पीरपंजाल को भेदकर, आज कठिन स्थिति से पार पाया गया है। जान जोखिम में डालने वाले, जवानों, इंजीनीयरों मजदूरों को नमन करता हूं।
प्रधानमंत्री ने बीआरओ को सुझाव दिया कि 1500 ऐसे लोग चुने, जाे अपना अनुभव लिखें। इसमें मजदूरों व इंजीनियरों को भी शामिल करें। शिक्षा मंत्रालय से आग्रह किया कि तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों से केस स्टडी करवाएं। दुनिया को हमारी इस ताकत का ज्ञान होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने टनल के लोकार्पण के बाद अंदर अकेले भ्रमण भी किया। साथ ही बीआरओ के डीजी से सुरंग के बारे में जानकारी ली। और वहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।