प्रशासन की उदासीनता से सीज हुए भवन पर अबैध निर्माण कार्य जारी


रायबरेली : रायबरेली जनपद में आये - दिन अबैध निर्माण और जबरन जमीन कब्जे का प्रकरण सामने आ रहा है .शहरी क्षेत्र के अख्तियारपुर में गाटा संख्या 384 / 2 , रकबा 0.651हे. पर  रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा सीज किये जा चुके निर्माणाधीन भवन पर मिलन द्वारा पुलिस की मिलीभगत से 6/10/2020 से फिर से अवैध निर्माण कराया जा रहा है. पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता बी.के.सिंह द्वारा इसे रुकवाने के लिए प्रशासन से किया गया आग्रह बेअसर है , जिससे उसकी नीयत पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है.



बताते चले कि सरोश हैदर की सहखातेदारी की अख्तियारपुर में गाटा संख्या 384/ 2 , रकबा 0.651हे. की जमीन पर मिलन द्वारा जबरन अबैध निर्माण कराया जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त जमीन पर हो रहे अबैध निर्माण में अवर अभियंता सुनील त्यागी द्वारा अनियमितता पाये जाने पर सचिव : रायबरेली विकास प्राधिकरण ने पहले ही सीज कर दिया गया था . अब मिलन रायबरेली विकास प्राधिकरण से सांठगांठ करके सरोश हैदर की सहखातेदारी वाली उक्त जमीन पर तेजी से अवैध निर्माण करवा रहे है . इस अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की चुप्पी भी हैरान करने वाली है जो यह साबित कर रही है कि रायबरेली में कानून - व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.


* रिपोर्ट :  नैमिष प्रताप सिंह


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें