सार्वजिनन दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा संपन्न हुआ


सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के आँख के अस्पताल परिसर में आयोजित श्री श्री सार्वजिनन दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा पुरोहित गोपाल मुखर्जी द्वारा मंत्रोउच्चारण शंख एवं घंटा व धाक की ध्वनि के साथ विधि विधान के साथ संपन्न कराया। वहाँ उपस्थित श्रद्धालु महिलाओ ने केले के वृक्ष को स्थापित कर वस्त्र पहनाया गया।



श्रद्धालुओ द्वारा माँ को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दोपहर तक चलता रहा। सायकाल की बेला में माँ दुर्गा की आरती पुरोहित गोपाल मुखर्जी ने पंचमुखी दीपक, कपूर से भरा दीपक, धूपची, जल से भरा हुआ शंख, तौलिया, हाथ वाला पंखा, रेशे वाला पंखा, पान व सुपाड़ी से आरती की। तत्पश्चात माँ को हलुवा, नारियल व विभिन्न प्रकार के लड्डुओं का भोग लगाया गया।



Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।