समस्त ग्राम पंचायतों का ऑडिट कार्य अब आनलाइन किया जाए: निरीश चंद्र साहू

लखनऊ।  जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ निरीश चंद्र साहू ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आनलाइन ऑडिट हेतु सभी ग्राम पंचायतों के वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखों की आनलाइन ऑडिट वर्ष 2020-21 में अनिवार्य रूप से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिस हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों द्वारा जिला लेखा परीक्षा अधिकारी को लैपटाॅप उपलब्ध कराया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के सम्पादन के क्रम में जनपद लखनऊ के अन्तर्गत उपलब्ध कराये गये जनपद के लाॅगिन आई.डी. पासवर्ड के द्वारा सभी 570 ग्राम पंचायतों की यूजर आई.डी. क्रियेट करते हुए आनलाइन ऑडिट हेतु प्रोफाइल अपडेशन का कार्य पूर्ण कराया गया है। समस्त ग्राम पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2019-20 का ऑडिट कार्य अब ऑडिट आनलाइन की वेबसाइट www.auditonline.gov.in के माध्यम से किया जायेगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें