सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुके योगी - संजय सिंह
मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह सोमवार को मुजफ्फरनगर जनपद का दौरा किया। आप सांसद ने कार्यकर्ताओं के सम्मलेन को सम्बोधित किया|
मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह हाथरस की गुड़िया के मामले में हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को फटकार लगाई है और यह पूछा है कि अमीर की बेटी होती तो आधी रात को जला देते क्या? रेप नहीं हुआ यह कैसे पता चला? उत्तर प्रदेश की हाई कोर्ट ने एडीजी कानून व्यवस्था को फटकार लगाई है। प्रदेश की योगी सरकार को बेनकाब किया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की फटकार योगी सरकार के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है।योगी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। योगी को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि दलित परिवार की बेटी को न्याय न मिल सके, इसलिए प्रदेश में झूठ फैलाया जा रहा है और विपक्ष पर भ्रम फैलाने तथा प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है। सवाल उठाया कि आखिर विपक्ष या साजिश रच रहा है तो योगी सरकार ने हाईकोर्ट में 100 करोड़ की फंडिंग का मामला क्यों नहीं बताया? नक्सली भाभी का मामला क्यों नहीं बताया ?दंगे फैलाने और साजिश का कोई सबूत हाईकोर्ट के सामने क्यों नहीं दिखाया।
किसान बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कृषि बिल में मोदी ने एमएसपी को लेकर एक शब्द नहीं लिखा है। तीनों बिल में कहीं एमएसपी का उल्लेख नहीं है। मंडियों में दलाली खाई जा रही है।यह दलालों की, भ्रष्टाचारियों की सरकार है। अपराध के सवाल पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 साधुओं की हत्या हुई। एक पुजारी पर गोली चली है। राजस्थान हो, महाराष्ट्र हो, उत्तर प्रदेश हो या बिहार हो, कहीं भी अपराध नहीं होना चाहिए।