श्रावस्ती पुलिस ने 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार


श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा जनपद भर में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसिला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना को0 भिनगा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय व क्राइम ब्रान्च प्रभारी  मय संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि  गो-वध अधिनियम का वाँछित व रु0-25000 का इनामिया अभियुक्त बहाल पुत्र इद्दू नि0 बन्ठिहवा थाना को0 भिनगा को मुखबिर की सूचना पर  भिनगा-भयापुरवा रोड पर भयापुरवा गाँव से पहले जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया।


जबकि यह अभियुक्त मुकदमा में काफी दिनों से फरार चल रहा था। थाना भिनगा पुलिस द्वारा लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रु0 25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे थाना को0 भिनगा पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।


गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक को0 भिनगा,उ0नि0 वीरपाल सिंह तोमर,उ0नि0 अर्जुन पटेल प्रभारी स्वाट टीम ;मु0आ0 घनश्याम यादव,का0 विशाल वर्मा,का0 राकेश यादव,का0 कृष्णमोहन स्वाट टीम।


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें