ठगी करने वाले दो नाइजीरियन युवकों को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। यूपी STF के हत्त्ते चढ़े नाइजीरियन गरोह के दो सदस्य, थियम बलडे वा असतु भारती युवतियों से करते थे ठगी। फेसबुक पर फर्जी यूएसए , यूएई का पता डालकर करते थे ठगी। फेसबुक पर युवतियों को आपने प्रेम जाल में फसाकर मंहगा गिफ्ट देने का देते थे झांसा, फिर उसी गिफ्ट को अधिकारी बन मानी लांड्रिंग इंकॉमेटैक्स भरने को कहते थे। मंहगे गिफ्ट के लालच में युवतियां ऑनलाइन कर देती थी पेमेन्ट। यूपी एसटीएफ ने राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले दो नाइजीरियन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 लैपटॉप 2 पासपोर्ट 8 मोबाईल फ़ोन , सिम कार्ड एक वाईफाई होटसपोर्ट डिवाइस 2 नाइजीरिया के सिम एक राउटर 1700 रुपये बरामद। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।