ट्रिपल सी की आनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना सहित 14 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार


प्रयागराज। राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक संसथान (NIELIT) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘ट्रिपल सी (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट)’ की आनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना सहित 14 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, भारी संख्या में कंप्यूटर और नकदी बरामद।


गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. अशोक कुमार नौटियाल पुत्र प्रकाश चन्द्र नौटियाल, निवासी 42/7 जवाहर लाल नेहरू रोड, टैगोर टाउन, जनपद प्रयागराज (मैनेजर-चन्द्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड)।2. शास्वत के सरवानी पुत्र अनिल कुमार केसरवानी, निवासी 161/22 काशीराज नगर, बलुआघाट, थाना मुठ्ठीगंज, जनपद प्रयागराज।3. सुनील कुमार दुबे पुत्र गोपाल जी दूबे , निवासी 108/01 उमरपुर नीवां, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज।4. सुधंशी गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता, निवासी 161/11 साउथ मलाका, थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज।5. मनीष चन्द्र पांडेय पुत्र स्व0 नवीन चन्द्र पाण्डेय, निवासी 26ए/38 लूकरगंज, थाना खुल्दाबाद, जनपद प्रयागराज।6. अमित शंकर पांडेय पुत्र विजय शंकर पाण्डेय, निवासी एन 12/307डी लखरांव, थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी हालपता रामजानकी मन्दिर, त्रिवेणी बांध, दारागंज,जनपद प्रयागराज ।7. प्रियांक मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा, निवासी चकदाऊद, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।8. आनन्द कुशवाहा पुत्र स्व0 रामयश कुशवाहा, निवासी 2बी म्योर रोड, निकट आनन्द हास्पिटल, थाना कर्नलगंज, जनपद प्रयागराज।9. अभिषेक खेर पुत्र स्व0 गतेन्द्र कुमार खेर, निवासी राधाकुञ्ज आर0के0 78 कालिन्दीपुरम, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज।10. मुकेश तिवारी पुत्र सुनील कुमार तिवारी, निवासी बकसुन्दा, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज।11. वैभव श्रीवास्तव पुत्र विष्णु प्रसाद श्रीवास्वत, निवासी 301/25 आर0के0 पुरम ए0डी0ए0, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।12. हर्षवर्धन पुत्र उमेश चन्द्र सरोज, निवासी ऊदपुर घाटमपुर नेवादा मुकालिसपुर, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर।13. इरशाद पुत्र इखलाक, निवासी 95/43 न्यू आबादी चकिया, थाना खुल्दाबाद, जनपद प्रयागराज।14. सन्दीप तिवारी पुत्र किशोरी लाल तिवारी, निवासी 6/59 प्रीतमनगर, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज हैं। अभियुक्तों के पास से 14 अद्द मोबाइल,08 अदद आधार कार्ड, 02 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स, 26 अदद कम्प्यूटर मानीटर, 26 अदद कम्प्यूटर सी0पी0यू0, 26 अदद कम्प्यूटर माउस,14 अदद एडमिट कार्ड, 4 पेजों 150 अभ्यर्थियों के पूर्ण विवरण की सूची, नकद रू0 208630/-(दो लाख आठ हजार छः सौ तीस रूपया) बरामद किया गया। 


उक्त अभियुक्तों को चन्द्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, नैनी, से गिरफ्तार किया गया।


एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश उ0प्र0 के विभिन्न मण्डलों में ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्यगिक संस्थान (NIELIT)’ द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘ट्रिपल सी (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कान्सेप्ट)’ की आनलाइन परीक्षा में अनियमितता कराने एवं अभ्यर्थियों से अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों /टीमों को अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।


अभिसूचना संकलन की कार्यवाही निरीक्षक के0सी0राय व अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम द्वारा की जा रही थी।


अभिसूचना संकलन के क्रम में उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 रणेन्द्र व आरक्षी हबीब सिद्दीकी, साजिद, प्रभन्जन, संतोष कुमार, उदय प्रताप सिंह, किशनचन्द्र की एक टीम सिविल लाइन, प्रयागराज में भ्रमणशील थी, कि मुखबिर से ज्ञात हुआ कि ‘चन्द्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड’ औद्योगिक क्षेत्र, नैनी परीक्षा केन्द्र में ट्रिपल-सी की आनलाइन परीक्षा हो रही है, जहाॅ उक्त सेन्टर के मैनेजर व डायरेक्टर द्वारा परीक्षार्थियों को साल्वरो के माध्यम से आनलाइन पेपर साल्व कराया जा रहा है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर चन्द्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र नैनी के सेन्टर के प्रथम तल पर बने एक कमरे पर सेन्टर के मैनेजर अशोक कुमार नौटियाल को साथ लेकर जब चेक किया गया तो देखा गया कि कमरे में 13 व्यक्ति 26 कम्प्यूटर मानीटरों पर ऑनलाइन पेपर साल्व कर रहे हैं। विश्वास होने पर कि उक्त सभी 13 व्यक्ति साल्वर के रूप में अनुचित तरीके से ऑनलाइन पेपर साल्व कर रहे हैं , समय करीब 14.45 बजे सभी 13 साल्वरों एवं उक्त Institute के मैनेजर अशोक कुमार नौटियाल को पुलिस हिरासत में ले लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।


पकड़े गए सेन्टर के मैनेजर अशोक कुमार नौटियाल व सभी 13 साल्वरों से विस्तृत पूछताछ कर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि भारत सरकार की इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय की संस्था राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा दिनाकः-29.09.2020 से 07.10.2020 तक आयोजित की जा रही ऑनलाइन ट्रिपल सी परीक्षा का एक केन्द्र चन्द्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड भी है। केन्द्र के मैनेजर अशोक कुमार नौटियाल ने बताया कि ‘ट्रिपल सी’ सर्टीफिकेट पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों से तय रकम को प्राप्त करने के पश्चात् साल्वरों के जरिये पेपर साल्व कराकर पास करा दिया जाता है। चूंकि ऐसे सभी अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर के पासवर्ड पूर्व से हम लोगों के पास होते हैं , इसलिए परीक्षा के समय Ammy Admin v 3.6 software के जरिये एक Main admin computer से सभी अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर सिस्टम को कनेक्ट कर साल्वरों के जरिये प्रश्न पत्रों को साल्व करा दिया जाता है। दो-दो परीक्षार्थियों के कम्प्यूटर सिस्टम पर एक-एक साल्वर को बैठाया जाता है, जो एक साथ दोनों अभ्यर्थियों के पेपर साल्व करता जाता है।इससे कम साल्वरों के माध्यम से ज्यादा अभ्यर्थियों को पास कराया जा सकता है। इस तरह से ट्रिपल सी परीक्षा पास कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी 5-5 हजार रूपये वसूल कर दो से ढाई हजार प्रति अभ्यर्थी की दर से साल्वरों को दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना औद्योगिक क्षेत्र, जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0-268/ 2020 धारा-419/420 भादवि व 66/66डी आई0टी एक्ट व 3/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-1998 में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव