विपक्ष के नकारात्मक सोच का पर्दाफाश करना है - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी बयान में कहा कि केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार विकास के लिए लगातार काम कर रही है,कुछ लोगों को विकास के कार्य पसंद नहीं आ रहे हैं, ऐसे लोग विकास में बाधक बनकर दुष्प्रचार का काम कर रहे हैं,षड्यंत्र के माध्यम से धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम किया गया, सीएए एनआरसी के आंदोलन में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की थी। इन लोगों ने कोरोनाकाल के दौरान भी तबलीगी जमात को प्रश्रय देकर कोरोना फैलाने की कोशिश की थी। प्रदेश में विभिन्न स्तर पर अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया , यूपी सरकार ने षड्यंत्र को बेनकाब भी किया और सख्ती से निपटा भी है। 


यूपी सरकार नौजवानों, किसानों के लिए लगातार काम कर रही है।किसानों के हित के लिए सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को संसद से पास कराया। विपक्ष की तरफ से उसका भी दुष्प्रचार करने का काम हुआ। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए ऐसे मुद्दे लेकर आ रहे हैं जिससे समाज में विद्वेष पैदा हो यह लोकतंत्र के लिए शुभ लक्षण नहीं है। नकारात्मक सोच विकास को रोकती है,विपक्ष के नकारात्मक सोच का पर्दाफाश करना है 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें