01 लाख 46 हजार 250 रुपयों के साथ, जुआं खेलते हुए 05 जुआरी गिरफ्तार
श्रावस्ती। अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा दिशा-निर्देश में जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में देर रात्रि थाना मल्हीपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा जमुनहा में दबिश देकर जुआ खेलते हुए 05 जुआरी अवध राम निषाद पुत्र मिश्रीलाल निषाद निवासी विसवरिया मोहम्मद नगर थाना रामगांव जनपद बहराइच,पप्पू पुत्र नजीर निवासी कस्बा नानपारा थाना नानपारा जनपद बहराइच,नेवराज खड़गा पुत्र पहलमान खड़गा निवासी सुरजीगांव थाना नेपालगंज जिला बांके राष्ट्र नेपाल,दिनेश कुमार वर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण वर्मा निवासी परसोहना थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी नाजिरपुरा हलवाई धर्मशाला थाना को0 नगर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया तथा जामातलाशी/मालफड़ से ताश के पत्ते व रुपये 1,46,250 बरामद कर थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0-358/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत जेल रवाना किया गया।