115 व्यक्तियों पर हुई गुण्डा एक्ट में कार्यवाही - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों पर सख्त कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति’’ के तहत वीमेन पावर लाइन 1090, 112-यूपी तथा एण्टी रोमियो स्कवायड द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में वीमेन पावर लाइन 1090 पर विगत 02 नवम्बर को कुल प्राप्त टेलीफोन काल्स मंे से 939 पर कार्यवाही की जा रही है। इनमें से 559 काल्स पर कार्यवाही 1090 द्वारा तथा 380 काल्स दूसरे विभागों से सम्बन्धित होने के कारण सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु भेजी गई है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि वीमेन पावर लाइन द्वारा जिन 559 काॅल्स पर कार्यवाही की जा रही है, उनमें 361 टेलीफोन, 149 इन्टरनेट, 08 स्टाकिंग, 10 हाट स्पाट, 05 अन्य व 26 प्रैंक काल (चतंदा बंसस) से सम्बन्धित टेलीफोन काल्स है। इसके अलावा 380 शिकायतों मंे से 246 शिकायतें 112-यूपी को त्वरित कार्यवाही हेतु भेजी गयी तथा 134 शिकायते कार्यवाही हेतु पुलिस विभाग को भेजी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि 1090 द्वारा 23 शिकायतों पर एफ0एफ0आर0 (फैमिली, फ्रैंड्स, रिलेटिव) काउंसलिंग की कार्यवाही भी की गयी है।

श्री अवस्थी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं मंे जागरूकता आ रही है और उनके द्वारा 112-यूपी के माध्यम से पुलिस की सेवायें लगातार ली जा रही है। अभियान के दौरान गत एक दिन में 112-यूपी द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित 748 शिकायतों पर कार्यवाही की गयी है जिनमें से 651 शिकायते घरेलू हिंसा तथा 97 छेड़खानी से सम्बन्धित है।
 
अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी बताया कि महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में  ‘‘एण्टी रोमियो दल’’ सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रहे हैं। इनके द्वारा विगत 02 नवम्बर को 10,742 स्थानों पर 39,534 व्यक्तियों की चेंकिग की गयी है। उन्होंने बताया कि चेक किये गये व्यक्तियों में से 5,049 लोगों से शपथ-पत्र लेकर छोड़ा गया, जिनमें से 1580 अभिभावक हैं।
 
मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान विगत 02 नवम्बर को 1,585 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत, 827 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 भा0द0सं0 के तहत, 292 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जी द0प्र0सं0 के तहत, 30 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 294 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही तथा 5,734 व्यक्तियों के विरूद्ध अन्य कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा 115 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट में भी कार्यवाही की गयी है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें