
लखनऊ। अमीनाबाद व क्राइम ब्रांच लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित जनपद उन्नाव से 25000 रुपये के शातिर इनामिया अपराधी 1-अतुफ़ अहमद पुत्र अय्यूब अहमद नि EDQ/946 सेक्टर Q सीतापुर रोड थाना अलीगंज लखनऊ को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद अवैध जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना अमीनाबाद लखनऊ के नेतृत्व में थाना अमीनाबाद की पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा जनपद उन्नाव के मु0अ0सं0 290/19 धारा 3/5/8 गो0वध निवा0 अधि0 थाना हसनगंज जनपद उन्नाव, मु0अ0सं0 116/20 धारा 2/3 यू0पी0 गैगे0 एक्ट थाना हसनगंज जनपद उन्नाव से 25,000/- का ईनामी अपराधी अतुफ़ अहमद पुत्र अय्युब अहमद नि0 EDQ/946 सेक्टर Q सीतापुर रोड थाना अलीगंज लखनऊ को मुखबिर की सूचना के आधार गुईन रोड चौराहा पर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 192/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अमीनाबाद का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।