35 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक डीवीआर एवं अवैध तमंचे के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार



लखनऊ। थाना मोहनलालगंज व सर्विलांस सेल डीसीपी साउथ कार्यालय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सात शातिर
मोबाइल चोरो को 35 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक डीवीआर,चोरी की
अपाचे मोटर साईकिल एवं अवैध तमंचे
.315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ
गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के कुशल पर्यवेक्षण,अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत व सहायक 
पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज़ प्रवीण मलिक के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक जी0डी0 शुक्ला के नेतृत्व में
डीसीपी साउथ महोदय कार्यालय की सर्विलांस सेल एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार
किया गया।

अभियुक्तों राजकुमार गौतम पुत्र गुरु प्रसाद नि0 मिल रोड ऐशबाग,राहुल गुप्ता पुत्र हरीश गुप्ता नि0 3/528
विवेकखंड गोमतीनगर, राज आचार्य पुत्र गंगाराज आचार्य नि0 25 गौर इन्क्लेव थाना कैंट,मिलन थापा पुत्र टेक
बहादुर थापा नि0 594-घ/363 भगवंत नगर नई बस्ती, असीम वर्मा पुत्र महेश कुमार वर्मा नि0 293/227 पुराना
हैदरगंज थाना बाजारखाला ,आकाश जायसवाल पुत्र स्व0 राकेश कुमार जायसवाल नि0 346/90 मेहंदीगंज थाना
बाजारखाला एवं अंकित सक्सेना पुत्र स्व0 विनय कुमार सक्सेना नि0 342/90 नौबस्ता नियर रामलीला ग्राउंड थाना
सआदतगंज जनपद लखनऊ पर मु0अ0सं0 630/2020 धारा 457/380/411 IPC थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ,
मु0अ0सं0 638/2020 धारा 41/411 IPC थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ एवं मु0अ0सं0 639/2020 धारा
3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें