अमेजॉन कंपनी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 



लखनऊ। वादी द्वारा माह जुलाई में साइबर क्राइम सेल लखनऊ में उपस्थित आकर सूचना दी गयी कि अमेजॉन
कम्पनी से कुछ लोगो द्वारा लगभग 05 करोड रुपये का आनलाइन स्थानान्तरण कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सेल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही कराते हुए उक्त प्रकरण से जुडी सभी
जानकारियां एकत्र की गयी तत्पश्चात अभियोग थाना मडियांव कमिश्नरेट लखनऊ में पजीकृत कराया गया। जिसके
पश्चात वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
जिसने इस अपराध से जुडा एक अपराधी प्रकाश में आया जिसकी धरपकड हेतु जनपद जालौन के कस्बा उरई में
दबिश दी गयी जिसके पश्चात एक शातिर सक्रिय अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। जिसमें उसके द्वारा
अमेजॉन कम्पनी से वर्चुअल आर्डर बुक कर व सामान लेने के बाद वर्चुअल डिलीवरी पिकअप करते हुए अमेजॉन
कम्पनी से लाखों रुपये अपने खाते में धोखाधडी पूर्वक रिफंड कराकर आनलाइन धोखाधडी कर ठगी की जा चुकी है।
शातिर अभियुक्त पर मु0अ0सं0 704/2020- धारा 420 भादवि0 एवं 66डी आई0टी0 एक्ट थाना मड़ियांव लखनऊ के
तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें