अवैध निर्माणों को एलडीए ने किया सील
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश द्वारा लखनऊ शहर में किये गये अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में निम्नानुसार कार्यवाही की गई है।
शारदा शंकर रस्तोगी व अन्य द्वारा गेट नम्बर-2, सहारा स्टेट, जानकीपुरम गार्डेन, लखनऊ तथा मो. एजाज अहमद, मो असफाक उस्मानी व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या 647बी/ई13, जानकीपुरम गार्डेन के सामने, लखनऊ पर किये जा रहे अवैध निर्माणों को अधिशासी अभियन्ता- के.के. बंसला के नेतृत्व में क्षेत्रीय व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से सील किया गया।
डाॅ. विनीत अग्रवाल द्वारा एच-2/88, सेक्टर-डी, कानपुर रोड, लखनऊ पर किये जा रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया। उपरोक्त कार्यवाही अधिशासी अभियन्ता-कमलजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता-पी.के. श्रीवास्तव व अवर अभियन्ता- मो. इम्तियाज द्वारा क्षेत्रीय व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग की गई।