चोरी के 12 अदद मोबाइल फोन के साथ शातिर चोर गिरफ्तार


लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना अमीनाबाद लखनऊ के नेतृत्व में उ0नि0 प्रमोद कुमार मय हमराह उ0नि0 सुधीर कुमार, उ0नि0 कमल कुमार व का0 संतोष सरोज का0 रिंकू थाना अमीनाबाद पुलिस व क्राइम ब्रान्च के उ0नि0 अजय त्रिपाठी, उ0नि0 धर्मेन्द्र चौहान, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 अमित साहू, उ0नि0 रणविजय सिंह, हे0का0 विजय यादव, हे0का0 राजीव पाण्डेय, का0 सरताज, का0 अभिजीत, का0 अभिषेक, का0 इन्द्रप्रताप, का0 सूरन की संयुक्त टीम द्वारा थाना अमीनाबाद में विभिन्न बाजारों के भीड वाले स्थानों से मोबाइल लोगों के बैग/पर्स से निकाल लेता था। 
चोर के पास से थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2019 धारा 379/411 IPC का ओप्पो कंपनी का लाल रंग के मोबाइल फोन जिसकी IMEI-866278045107914 व 8662780-45107906 व अन्य 11 अदद मोबाइल बरामद कर चोर मो0 इलियास पुत्र अजीज नि0 ग़जनीपुर बाजार थाना सकरन जनपद सीतापुर हाल-पता चौकी के पास करीमगंज थाना सहादतगंज लखनऊ के मुखबिर खास की सूचना पर पृर्वी गेट घंटाघर हनुमान मंदिर थाना अमीनाबाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 185/2020 धारा 41/411 भादवि थाना अमीनाबाद लखनऊ में पंजीकृत किया गया एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें