एक दिन मे मिली 932 टेलीफोन काल्स - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों पर सख्त कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत वीमेन पावर लाइन 1090 व एण्टी रोमियो दल द्वारा कार्यवाही में तेजी लायी गयी है।


1090 पर विगत 01 नवम्बर को कुल प्राप्त टेलीफोन काल्स में से 932 पर कार्यवाही की जा रही है। इनमें से 521 काल्स पर कार्यवाही 1090 द्वारा तथा 411 काल्स दूसरे विभागों से सम्बन्धित होने के कारण सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु भेजी गई है।


अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि वीमेन पावर लाइन द्वारा जिन 521 काॅल्स पर कार्यवाही की जा रही है, उनमें 372 टेलीफोन, 130 इन्टरनेट, 04 स्टाकिंग, 5 हाट स्पाट व 10 अन्य टेलीफोन काल्स है। इसके अलावा दूसरे विभागों से जुड़ी 411 शिकायतों मे से 264 शिकायतें डायल 112 को त्वरित कार्यवाही हेतु भेजी गयी तथा 147 शिकायते कार्यवाही हेतु पुलिस विभाग को भेजी गयी है।


अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी बताया कि महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में  ‘‘एण्टी रोमियो दल’’ सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रहे हैं। इनके द्वारा अभियान की अवधि में विगत 01 नवम्बर को 5,105 स्थानों पर 18,369 व्यक्तियों की चेंकिग की गयी है। उन्होंने बताया कि चेक किये गये व्यक्तियों में से 2445 लोगों से शपथ-पत्र लेकर छोड़ा गया, जिनमें से 752 अभिभावक हैं।


मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान 904 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत, 389 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 भा0द0सं0 के तहत, 185 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जी द0प्र0सं0 के तहत, 10 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 294 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही तथा 2414 व्यक्तियों के विरूद्ध अन्य कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा 58 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट में भी कार्यवाही की गयी है।


Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।