लखनऊ। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के कुशल पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेशचन्द्र रावत व सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज डा0 अर्चना सिंह के कुशल मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गोवध के 03 शातिर अभि0गण को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त रेहान पुत्र खलील अहमद उर्फ कद्दन नि0 पंचसरा थाना गोसाईगंज लखनऊ, जुबेर पुत्र मो0 इमामी नि0 सरैय्या थाना असंद्रा जिला बाराबंकी एवं जाबिर पुत्र कुल्लू नि0 पंचसरा थाना गोसाईगंज लखनऊ पर मु0अ0सं0 555/20 धारा 3/5/8 गोवध नि0अधि0 थाना गोसाईगंज के तहत आवश्यक कार्यवाही जा रही है।