जनसभाओं एवं रैलियों के आयोजन में कोविड-19 के निर्देशों को दी जाए प्राथमिकता: रंजन कुमार


 

लखनऊ। रिटर्निंग ऑफिसर, लखनऊ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र/मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के संबंध में एक बैठक मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न हुई, जिसमें सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/अपर आयुक्त प्रशासन रण विजय यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ अमरपाल सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संतोष कुमार सहित सभी संबंधित जनपदों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

बैठक में निर्वाचन संबंधित समस्त बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई गई। मंडलायुक्त ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल मतदाता 323788 व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल मतदाता 32328 हैं तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु 428 मतदाता केंद्र व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु 137 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं।

 


 

उन्होंने बताया कि मतदान पार्टियों का प्रस्थान 30 नवंबर को सभी जनपदों से मतदाता केन्द्रों के लिए होगा व मतदान के पश्चात सील्ड मतपेटियों के लिए स्ट्रांग रूम रमाबाई रैली स्थल आशियाना लखनऊ में बनाया गया है, मतगणना 03 दिसंबर 2020 को रमाबाई रैली स्थल आशियाना में होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय/मंडलायुक्त कार्यालय में होगी। इसके साथ ही प्रचार हेतु वाहन की अनुमति रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि चुनावी रैली, सभा एवं बैठक आदि की अनुमति संबंधित जनपद के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावी बैठकें- जनसभाओं/रैलियों के आयोजन में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर पर प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम संस्था अंकित कराना अनिवार्य है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव